Wednesday, January 20, 2010

देल्ली में रोजाना कम से कम 80 मौत हो रही है


ठण्ड से उत्तरी भारत में सड़क पर सोने वाले लोगो की मौत का सिलसिला तेजी से जोर पकड़ रहा है पर न ही सरकार का कोई धयान इस तरफ गया ना ही मीडिया ने इसे दिखाया सडको पर आज भी कई लोग ऐसे है जो बिना किसी सहारे के साथ अपना जीवन जी रहे है देल्ली में कोमन वेअल्थ गेमो से ठीक नो महीने पहले ये हालात है ना जाने आगे क्या क्या होने वाला है जिसके लिए सरकार को अभी से तैयार होना चाहिय था. देखो अब वो समय कब आयगा
Thursday, January 07, 2010

एक साल बाद भी नहीं बदले हालात


साल भर पहले आज ही के दिन देश के इतिहास के बड़े कारपोरेट घोटालों में से एक सत्यम काड उजागर हुआ था। इसके झटके से हर कोई हिल गया था। सत्यम घोटाला जब सामने आया तो उसके कुछ दिनों बाद तो सरकारी स्तर पर तमाम तरह की बयानबाजी हुई कि उन सारी गड़बड़ियों को दूर कर लिया जाएगा, जिस वजह से इतना बड़ा घोटाला संभव हो पाया। पर साल भर बाद भी वे मसले जहा के तहा उसी रूप में पड़े हुए हैं।

दरअसल, सत्यम के प्रवर्तक और अध्यक्ष रहे बी. रामलिंगा राजू कई सालों से सत्यम कंप्यूटर के खाते में बैलेंस और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा था। इस पर परदा डालने के लिए उसने 1.6 अरब डालर में खुद के परिवार की स्वामित्व वाली दो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को खरीदने की कोशिश की, लेकिन अंदरूनी विरोध के कारण ऐसा हो नहीं पाया और अमेरिकी बाजार में कंपनी के शेयरों में 55 फीसदी तक की गिरावट आई।

इस काम में असफल रहने के बाद राजू से जब झूठ छुपाए नहीं छुपा तो उसने सात जनवरी 2009 को कंपनी से इस्तीफा देते हुए लिखे गए पत्र में अपने काले कारनामों को उजागर किया और तकरीबन 7,136 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई। खाते में दिखाए गए 5,361 करोड़ रुपये में से 5,040 करोड़ रुपये कहीं थे ही नहीं। इस पर ब्याज के तौर पर 376 करोड़ की फर्जी रकम को दिखाया गया।

इस्तीफा देते वक्त राजू ने जो पत्र लिखा था, उसमें उसने स्वीकार किया कि घपला सालों से चल रहा था। जाच के बाद सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें कहा गया है कि सत्यम घोटाला तकरीबन 14,000 करोड़ रुपये का है

Tuesday, January 05, 2010

BURJ DUBAI THE GREAT BUILDING


ON FEB,03 Emaar properties PJSC, a real estate company in Dubai announced the construction of the world's tallest building. Burj work start on janurary 2004 and it attained the milestone of being the world's tallest building in July 2007 the tallest free standing structure in September 2007 and the tallest man made structure in April 2008.Designed by Adrian smith, the inspiration is drawn from a regional desert flower. It's height above to 800 meter and 169 floor.