Sunday, August 15, 2010

इन्साफ़ की डगर पे



इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के
दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुँह से कहना
सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के
इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के
अपने हों या पराए सबके लिये हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा हरगिज़ न डगमगाए
रस्ते बड़े कठिन हैं चलना सम्भल-सम्भल के
इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के
इन्सानियत के सर पर इज़्ज़त का ताज रखना
तन मन भी भेंट देकर भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के,
इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के





Friday, August 06, 2010

Vivek oberoi: married to Priyanka on October 29'

Vivek Oberoi  bacherhood days are gonna go for a toss… and he is expressly happy at finding his soul mate in finance' Priyanka Alva, daughter of the famed danseuse Nandini Alva and late Janata Dal (U) leader, Dr. Jeevaraj Alva.
"Vivek says he feel that his prayers have been answered because Priyanka is such an amazing person," beams Oberoi Boy in a media quote. "He was single for a long time and was looking for the right girl. Priyanka and Vivek connected instantly!"
A graduate with a bachelor's degree in business administration from Royal Holloway, University of London, Priyanka also trained at the Martha Graham School of Dance in New York. Besides, she's also trained in Bharatanatyam, Kathak and classical music.
Gushing about his new bond, Oberoi Boy states,"Priyanka is cultured and spiritual. Apart from being a humanitarian and doing social work with NGOs, she's also environmentally friendly and loves animals too. Vivek wedding date has been finalised for October 29, 2010 and the other arrangements are being worked out at the moment."
 Follow To Touch with VIPIN VOICE  
 CLICK HERE
Monday, August 02, 2010

शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की शादी



54 साल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर जल्द ही एक होने जा रहे हैं. ये दोनो 22 अगस्त को  केरल में शादी रचाएंगे.



                                सुनंदा और शशि थरूर काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं. दोनो की दोस्ती कई बार खुल कर सामने आई. कई बार दोनो लोग सार्वजनिक स्थल पर एक साथ भी दिखे.
दोनों की शादी की अटकलें भी लंबे समय से लगाई जा रही थी. लकिन आईपीएल विवाद के समय ये जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चे में आई जब कोच्चि टीम को लेकर सुनंदा का नाम उछला और मसला थरूर के इस्तीफे पर जाकर खत्म हुआ

थरूर और सुनंदा ओनम के खास मौके पर शादी रचाएंगे. ओनम मलयाली कैलेंडर का नया साल होता है और इसी मौके पर थरूर सुनंदा के संग सात फेरे लेंगे. 3 सितंबर को रिसेप्शन रखा गया है. ये सबकुछ केरल में होगा.

शादी में कुछ खास करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाने की बात है जबकि रिसेप्शन में विदेश से भी लोगों के आने की खबर है. लंदन में जन्‍में थरूर पहले से शादी-शुदा हैं और इनके दो बच्चे भी हैं.

शादी की तारीख तय करने से पहले शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर ने भगवान से आशीर्वाद लिया. दोनों ने साथ-साथ शिरडी के साईं धाम और शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा अर्चना की. जिससे उनकी शादी सफल हो सके
Follow me here: VIPIN KUMAR