
दिल्ली युनिवसटी में शुरू हुए केम्पस प्लेसमेंट इस साल भी स्टुडेंट्स के लिए अभी तक ज्यादा आछा नहीं रहा है! युनिवसटी की राय यह की इस बार प्लेसमेंट में कुछ बदलाव किये गये है , पर उसका आभी तक स्टुडेंट को कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है! जिससे स्टुडेंट ज्यादा खफा नजर आ रहे है! इस साल भले ही आर्थिक मंदी को लेकर स्टुडेंट काफी सकत रूप में है ! अगर इस पर प्लेसमेंट का ज्यादा आच्छा असर नहीं मिला तो स्टुडेंट का DU प्लेसमेंट से विश्वास उठ जायगा!
0 comments:
Post a Comment