Friday, June 11, 2010

अनजान लोग भी हमारी पसंद को प्रभावित करते हैं

अनजान लोग 
आपको कोई वस्तु खरीदनी है तो आप अपने परिवार वालों या मित्रों से राय लेते हैं. उनकी राह आपके लिए मायने रखती है, परंतु क्या आप जानते हैं हम एकदम अनजान लोगों की राय पर भी उतना ही विश्वास रखते हैं. विशेषतौर पर बात यदि अपने लिए साथी चुनने की हो तो लोगों की राय हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. दूसरे क्या कर रहे हैं या कैसा साथी चुन रहे हैं यह जानकर हम हमारी पसंद में जाने-अनजाने बदलाव कर लेते हैं. प्राणियों और पक्षियों के साथ ऐसा होता यह वैज्ञानिक पहले ही सिद्ध कर चुके हैं, परंतु हाल ही में हुई कुछ शोधों से साबित हुआ है कि अपने लिए साथी चुनते समय हम हमारे आसपास के माहौल से प्रेरणा लेते हैं और यह देखते हैं कि अन्य लोगों की पसंद कैसी है, चाहे वे एकदम अनजान ही क्यों ना हो.


इस प्रक्रिया को "मेट चॉइस कॉपिंग' कहते हैं. यानी कि जो दूसरों की पसंद वही हमारी पसंद. पक्षियों और मछलियों में यह व्यवहार आम तौर पर देखा जाता है. कई पक्षी अपने लिए वही साथी पसंद करते हैं जो दूसरे और समान लिंग के पक्षी अपने लिए कर रहे होते हैं.


मानव में इस प्रक्रिया का कितना असर होता है यह जानने के लिए एक प्रयोग किया गया. प्रयोग के तहत 40 पुरूषों और 40 महिलाओं ओ 8 स्पीड डेटिंग के वीडियो दिखाए गए. स्पीड डेटिंग के दौरान 1 पुरूष और 1 महिला 3 मिनट के लिए मिलते हैं.  मात्र 3 मिनट के अंदर उन्हें यह तय करना होता है कि उन्हें उनके डेट पसंद आई की नहीं. इस तरह की कई सारी डेटिंग होती है. दिन के अंत में उन्हें एक चार्ट पर अपनी राय लिखनी होती है और यह तय करना होता है कि वे जिन लोगों से मिले उनसे वे फिर मिलना चाहेंगे कि नहीं.


इन वीडियो को देखने के बाद पुरूष और महिला स्वयंसेवकों से वीडियो में दिखाए गए पुरूष और महिलाओं के विषय में राय मांगी गई. इस शोध से पता चला कि पुरूष स्वयंसेवकों की रूचि वीडियो में दिखाई गई महिलाओं के प्रति बढ गई थी. दूसरी तरफ महिला स्वयंसेवकों की रूचि उन पुरूषों के लिए बढी जिन्हें वीडियो में दिखाई गई महिलाओं ने पसंद किया था. परंतु महिला स्वयंसेवकों उन पुरूषों को पसंद नहीं किया जिनको वीडियो में दिखाई गई महिलाओं ने नापसंद कर दिया था.


इस शोध से साबित हुआ कि हम हमारे लिए साथी चुनते समय भी दूसरों की राय पर कितना भरोसा करते हैं, भले ही वे हमारे लिए एकदम अनजान ही क्यों ना हो.


http://kumarvipin.webs.com/apps/auth/signup

Vipin








1 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by a blog administrator.

Post a Comment