फिल्म ‘दबंग’ के हिट गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई... मैं झंडू बाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ में अपने उत्तेजक लटकों-झटकों से दर्शकों को मदहोश कर देने वाली ‘मुन्नी’ यानि मलाइका अरोड़ा खान सचमुच में झंडू बाम होने जा रही हैं। कहने का मतलब ये है कि मलाइका अब झंडू बाम का ब्रांड अंबेसेडर बनने जा रही हैं।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक ये फैसला उस विवाद की परिणति है, जिसमें ‘झंडू बाम’ बनाने वाली कंपनी ‘झंडू बाम फार्मास्यूटिकल वर्क्स लिमिटेड’ ने फिल्म ‘दबंग’ के निर्माता अरबाज खान पर मुकदमा दर्ज किया था कि गाने के माध्यम से उसके ब्रांड की छवि खराब की जा रही है।

अरबाज ने आगे कहा, ‘यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहा। हम उनकी कंपनी के साझ गठबंधन करेंगे। मलाइका उनकी ब्रांड अंबेसेडर होगी।
0 comments:
Post a Comment