Saturday, February 27, 2010

होली रंगों का त्यौहार


आप सभी का स्वागत है !! :) 
चंद शब्दों के ब्लॉग पर
 होली का त्यौहार यहू तो रंगों का त्यौहार है  रंगों के साथ साथ यहे त्यौहार है एक दुसरे से मिलने का आपसी रिश्ते नाते निभाने का  लोग होली से डरते भी है क्योकि रंगों की पकड़ ऐसी होती है की सालो साल नहीं जाती है यह  त्यौहार है अपने प्रेमी का और अपने प्रेम के आगाज करने का इस दिन का युवाओ को बेसब्री से इंतज़ार रहता है इसका सीधा सम्बन्ध है कृष्ण से उनके साथ भी गोपिया खूब होली खेलती थी मथुरा में आज भी होली को बड़ी धूम धाम से बनाया जाता है 
होली पर मेरी तरफ से सभी ब्लॉग पढने वालो को होली की शुभकामनाये 

Wednesday, February 24, 2010

नेहा ने मायावती से सीखी यूपी स्टाइल हिंदी



विद लव टू ओबामा  फिल्म में गैंगस्टर मुन्नी मैडम की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री नेहा धूपिया  ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से यूपी  स्टाइल हिंदी सीखी। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग  आजकल मुंबई से 285  किमी दूर स्थित हिल स्टेशन महाबलेश्वर  में चल रही है। मुन्नी मैडम मेरठ की गैंगस्टर है। वह यूपी  स्टाइल हिंदी में बात करती है। नेहा धूपिया को यूपी  की हिंदी नहीं आती थी। इसी वजहे से यूपी की हिंदी सीखने का फैसला किया। यूपी  स्टाइल हिंदी सीखने के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के कई वीडियो देखे। उनका हिंदी बोलने का अपना खास अंदाज है। उनकी खास बॉडी  लैंग्वेज  है। मैंने गैंगस्टर मुन्नी मैडम की भूमिका के लिए उन्हीं से यूपी  स्टाइल हिंदी सीखी।
गौरतलब है कि सुभाष कपूर की विद लव टू ओबामा में नेहा  धूपिया  के साथ रजत कपूर, अमोल गुप्त और संजय मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से पहले विद लव टू ओबामा  फिल्म से झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का नाम जुड़ चुका है। फिल्म में अमोल गुप्ते एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से प्रेरित है।

Sunday, February 21, 2010

SEX EDUCATION

Sex education may also be described as "sexuality education," which means that it inform education about all aspects of sexuality, including information about family planning, reproduction information about all aspects of one's sexuality including: body image, sexual orientation, sexual pleasure, values, decision making, communication, dating, relationships, sexually transmitted infections (STIs) and how to avoid them, and birth control methods.
Sex education may be taught informe, such as when someone receives information from a conversation with a parent, friend, religious leader, or through the media. It may also be delivered through sex self-help authors, magazine advice columnists, sex columnists, or through sex education web sites. Formal sex education occurs when schools or health care providers offer sex education.
Sunday, February 21, 2010

विदेश में बनाया हिट बूम

माय नेम इज खान विवाद नहीं हुआ होता तो माय नेम इज खान का कलेक्शन कैसा रहता? मुंबई में शुक्रवार को यह फिल्म कायदे से रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन शाहरुख के समर्थकों और प्रशंसकों ने दूसरे शहरों में उमड़ कर थोड़ी भरपाई की।

  • मुंबई में रविवार को ही शो रेगुलर हो सके। सप्ताहांत में माय नेम इज खान को मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में पर्याप्त दर्शक मिले। सोमवार से कुछ शहरों और मुंबई के सिनेमाघरों में गिरावट आई है। माय नेम इज खान खान विदेशों में अच्छा व्यापार कर रही है। वैसे भी शाहरुख के विदेशी प्रशंसकों की तादाद कम नहीं है। इस शुक्रवार को यह फिल्म मिश्र और मध्य एशिया के अन्य मुस्लिम देशों में रिलीज हो रही है। माय नेम इज खान और 3 इडियट के बिजनेस की तुलना के जिज्ञासु पाठकों को बता दें कि दोनों फिल्मों की अपनी विशेषताएं हैं। 3 इडियट ने भारतीय बाजार में शानदार बिजनेस किया था। माय नेम इज खान का बिजनेस उसे नहीं छू भी नहीं पाया, लेकिन विदेशों में माय नेम इज खान निस्संदेह बहुत आगे है।